मोदी सरकार के बजट से उद्योगजगत निराश, व्यापारी संतुष्ट

केन्द्र सरकार ने शुक्रवार को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। मोदी सरकार के इस बजट से जम्मू-कश्मीर का उद्योग व व्यापार जगत भी काफी उम्मीदें लगाकर बैठा था। उद्योग जगत तो इस बजट को लेकर पूरी तरह से निराश है और उसे इस बजट में राज्य के उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कुछ नजर नहीं आ रहा जबकि व्यापार जगत को लगता है कि बजट पेश करते समय वित्त मंत्री सीतारमण ने डिजीटल लेनदेन और बुनियादी ढांचे पर ध्यान केन्द्रित किया है जिससे व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा।
हालांकि उद्योग व व्यापार जगत को उम्मीद थी कि पिछले कार्यकाल में नोटबंदी व जीएसटी जैसे कड़े फैसले लेने वाली मोदी सरकार इस बार बजट में उद्योगपतियों व व्यापारियों को कुछ विशेष राहत प्रदान करेगी। बड़ी ब्राह्मणा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान ललित महाजन के अनुसार जम्मू का उद्योग पिछले बीस सालों से किसी बड़ी सरकारी औद्योगिक इकाई की स्थापना की उम्मीद लगाकर बैठा था। 

More videos

See All