केंद्र सरकार के बजट से एनआरआई खुश, राहत न मिलने से स्पोर्ट्स इंडस्ट्री हताश

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट में विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए बड़ा एलान किया है। अब एनआरआई को भारत आते ही आधार कार्ड की सुविधा मिलेगी। साथ ही अब उन्हें 180 दिनों तक भारत में रहने की जरूरत नहीं है। इससे विदेश में बसे भारतीय मूल के करोड़ों लोगों को सहूलियत होगी।विदेश में बसे भारतीय उद्यमियों का कहना है कि अगर भारत सरकार एनआरआई की तरफ एक कदम बढ़ाएगी तो हमारी तरफ से भी दस कदम बढ़ाए जाएंगे।

इससे भारत में निवेश करने के लिए एनआरआई खुलकर सामने आएंगे। भारतीय खासकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात के करोड़ों लोग विदेश में बसे हुए हैं। अमेरिका, कनाडा, यूके में भारतीय मूल के लोगों का खासा दबदबा है। 

More videos

See All