मोदी सरकार के बजट पर इन नेताओं ने ये कहा, विपक्ष ने बताया निराशाजनक

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आ गया है। विपक्षी पार्टियों ने एक सुर में कहा है कि इस बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस बजट में कुछ भी नया नहीं, पुराने वादों को दोहराया गया है। वे न्यू इंडिया की बात कर रहे हैं, लेकिन बजट एक नई बोतल में पुरानी शराब की तरह है। बजट में कोई नई बात नहीं, रोजगार सृजन की कोई योजना नहीं, कोई नई पहल नहीं।

स्वराज इंडिया के संस्थापक और राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण को "ज़ीरो बजट स्पीच" करार दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं है। किसानों के लिए न सूखे का जिक्र, न आय दोगुना करने की योजना, न किसान सम्मान निधि का विस्तार, न MSP रेट किसान को दिलवाने की पुख्ता योजना, न आवारा पशु से निपटने की कोई तरकीब बताई गई है। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने कहा कि हम बजट पर प्रतिक्रिया नहीं देंगे। हमारे प्रवक्ता इस बारे में प्रतिक्रिया देेंगे।

More videos

See All