बजट: सरकार ने पेट्रोल-डीजल में एक-एक रुपए की एक्साइज ड्यूटी बढाई

बजट में आमआदमी की पेट्रोल-डीजल में एक -एक रुपए की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से आम आदमी की कमर तोडकर रख दी है। इस निर्णय से आपकी जेब पर बड़ा असर पड़ेगा। पेट्रोल और डीजल महंगा हो सकता है। सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी की गई। सरकार ने इनकम टैक्स को लेकर बदलाव किया है। 5 लाख रुपये तक के इनकम पर अब आपको टैक्स नहीं देना होगा। अब 2 से 5 करोड़ रुपये सालाना कमाने वालों पर 3 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगेगा और साथ ही 5 करोड़ रुपये से अधिक कमाने पर 7 फीसदी अतिरिक्त टैक्स देना पड़ेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के पास पैन कार्ड नहीं है, इसके बजाय आधार नंबर का उपयोग किया जा सकता है। सरकार ने आयकर रिटर्न फाइलिंग के लिए पैन और आधार को विनिमेय बनाने का प्रस्ताव किया है।

More videos

See All