CM भूपेश बघेल ने कहा- बजट निराशाजनक, नक्सल प्रभावित राज्यों के लिए कुछ नहीं

भारत सरकार की ओर से केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया. आम बजट को लेकर प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट को निराशाजनक बताया है. सीएम बघेल ने कहा कि बजट में हर वर्ग का ख्याल नहीं रखा गया है. बजट के बाद महंगाई बढ़ेगी.

आम बजट पेश होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की. सीएम बघेल ने कहा कि बजट में नक्सल प्रभावित राज्यों के लिए कुछ भी नहीं है. मध्यम वर्ग के लिए भी बजट में कुछ खास नहीं है. मीडिल क्लास को टैक्स में राहत नहीं दी गई है. बजट बहुत ही निराशा जनक है. इसका असर सीधे तौर पर जनता पर पड़ेगा. भूपेश सरकार में मंत्री रुद्र गुरु ने भी बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी. मंत्री गुरु ने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने को निराशाजनक बताया.
 

More videos

See All