बजट गरीबों को बल, यूथ के कल वालाः मोदी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पहले बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समृद्ध बनानेवाला, उद्यमियों को जबूत बनाने वाला बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बजट में स्पेस रिसर्ट से लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान, आम नागरिक के लिए ईज ऑफ रिफॉर्म भी है। उन्होंने कहा कि इस बजट से किसान, ग्रामीण, युवा, महिलाओं, मध्यम वर्ग सबको लाभ मिलेगा। पीएम ने कहा महिला वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम ने विकास को गति देनेवाला और भविष्य को ध्यान में रखकर यह बजट बनाया। 
PM ने देश के आत्मविश्वास और उम्मीद को दिशा देनेवाला बजट बताया 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश इस वक्त उम्मीद और आत्मविश्वास से भरा है। बजट की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'आज लोगों के जीवन में नई आशाएं और खूब सारी आकांक्षाएं हैं। यह बजट लोगों को यह विश्वास दे रहा है कि दिशा सही है, गति सही है और इसलिए लक्ष्य पर पहुंचना भी सही है। यह बजट 21वीं सदी के भारत के सपने को पूरा करने वाला है। यह बजट 2022 यानी आजादी के 75वें वर्ष के लिए निर्धारित संकल्पों को पूरा करने के लिए मार्ग बनाएगा।' 
पढ़ें निर्मला सीतारमण ने तोड़ी बजट की ये परंपरा !
'गरीबों-किसानों पर बजट में जोर, भारत बनेगा पावरहाउस' 
प्रधानमंत्री मोदी ने बजट को वंचित, शोषित और महिलाओं के सशक्तिकरण का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने को पूरा करने की दिशा इससे मिलेगी। पीएम ने कहा, 'सरकार ने गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित को सशक्त करने के लिए चौतरफा कदम उठाए। अब अगले 5 वर्षों में यही सशक्तिकरण उन्हें देश के विकास का पावरहाउस बनाएगा। 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के सपने को पूरा करने की ऊर्जा, देश को इसी पावरहाउस से मिलेगी।' 
गरीब को बल, युवा को बेहतर कल मिलेगा : पीएम
"इस बजट से गरीब को बल मिलेगा, युवा को बेहतर कल मिलेगा। इस बजट के माध्यम से मध्यम वर्ग को प्रगति मिलेगी। विकास की रफ्तार को गति मिलेगी।"
काशी में पीएम करेंगे बजट पर विस्तृत चर्चा 
प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह बजट शिक्षा को बेहतर बनाएगा। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और स्पेस रिसर्च के लाभ को लोगों के बीच पहुंचाएगा। इस बजट में आर्थिक जगत के रिफॉर्म भी है। गांव और गरीब का कल्याण भी है।' प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में भावी पीढ़ी के सपनों को पूरा करने का भी ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा, 'मैं कल काशी में इस विषय पर विस्तार से चर्चा करनेवाला हूं। मैं आज एक बार फिर वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को बहुत बधाई देता हूं।' 

More videos

See All