निर्मला सीतारमण ने तोड़ी बजट की ये परंपरा !

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में आम बजट 2019-20 पेश करेंगी. एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला बजट होगा. नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा डाली गई परंपरा के अनुसार, रेल बजट भी आम बजट में समाहित होगा. इस बार का बजट कुछ खास नजर आने वाला है और इसके लिए खास तैयारियां भी की गई हैं. इस बार बजट ब्रीफकेस में नहीं बल्कि लाल कपड़े में रखा गया है. लाल रंग को शुभ माना जाता है, शायद इसलिए ही इसे खास मौके पर लाल रंग का इस्तेमाल किया गया है.
सीतारमण ब्रीफकेस की जगह लाल रंग के कपड़े में बजट को लेकर संसद पहुंची. वित्‍त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय परंपरा के अनुरूप बहीखाता को बजट का रूप दिया गया. देश के आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रमण्यम ने कहा कि ‘कब तक हम अंग्रेजी मानसिकता को ढोते रहें. हम पाश्चात्य सोच से हम बाहर आ चुके हैं. लाल रंग शुभ होता है. यह बजट नहीं, बल्कि बहीखाता है.’
Budget 2019: मोदी सरकार 2.0 का पहला 'बहीखाता'

More videos

See All