दुष्कर्म मामला: CM गहलोत ने ली उच्च स्तरीय बैठक, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

जयपुर के शास्त्री नगर में 7 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए यौन दुराचार मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. इसके साथ ही सीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कानून व्यवस्था में कोई कोताही ना बरतें.

सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को दिल्ली से जयुपर लौटते ही स्टेट हैंगर पर शास्त्रीनगर केस को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम ने प्रकरण का पूरा फीडबैक लेने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटें और उनके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करें. सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे आपसी सौहार्द और सद्भाव को बनाए रखें. गहलोत ने अधिकारियों से कहा कि पीड़िता को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें. सीएम ने बाद में ट्ववीट करके भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की
उसके बाद देर शाम चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा पीड़िता के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए जेके लॉन अस्पताल पहुंचे. वहां अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता ने उनको पीड़िता के स्वास्थ्य को लेकर पूरा अपडेट दिया. पीड़िता अब स्वस्थ बताई जा रही है

गत सोमवार देर रात मासूम के साथ यौन दुराचर की हुई घटना के बाद उपजे आक्रोश को देखते हुए सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शास्त्री नगर समेत 13 थाना इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद करवा दी थी. बाद में इसकी अवधि को 5 जुलाई की सुबह 10 बजे तक बढ़ा दिया गया है.

More videos

See All