हरीश ने पकड़ी राहुल की राह, सूबे की सियासत में होंगे सक्रिय

 लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने के ऐलान पर उनकी टीम के अहम सदस्य और राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भी उनकी राह पकड़ ली। सोशल मीडिया के जरिये अपना इस्तीफा सार्वजनिक कर रावत ने इस संदेश में जो इबारत लिखी, उससे यह भी साफ हो गया है कि भविष्य में वह खुद को उत्तराखंड की सियासत तक सीमित करने का मंसूबा बांधे हुए हैं। 
अब यह बात दीगर है कि पिछले पांच सालों से बुरी स्थिति से गुजर रही उत्तराखंड कांग्रेस को हरीश रावत कितनी धार दे पाते हैं और कांग्रेस के सूबाई क्षत्रप उन्हें इसके लिए कितना मौका देते हैं। 
हरीश रावत उत्तराखंड में कांग्रेस के उन चुनिंदा दिग्गजों में शुमार किए जाते हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में अपना अहम मुकाम बनाया। संगठन में तमाम पद संभाल चुके रावत केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। वर्ष 2014 में उन्हें कांग्रेस आलाकमान ने केंद्र से हटाकर उत्तराखंड भेजा। तब उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के उत्तराधिकारी के रूप में मुख्यमंत्री बनाया गया।
 
 

More videos

See All