राजद का 23वां स्थापना दिवस आज, तेजप्रताप-राबड़ी की मौजूदगी में तेजस्वी तोड़ेंगे चुप्पी

 राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का 23वां स्थापना दिवस शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रस्तावित है। शनिवार को होटल मौर्या में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी है। दोनों ही कार्यक्रमों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विधायक तेज प्रताप यादव मुख्य भूमिका में रहेंगे। इसकी वजह भी है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को अपनी चुप्पी तोड़ेंगे और बताएंगे कि वो कहां थे? कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सीएम राबड़ी देवी करेंगी। सांसद मीसा भारती और विधायक तेजप्रताप यादव भी कार्यक्रम में रहेंगे। इस अवसर पर नेता पार्टी को और मजबूती देने का संकल्प लेंगे। 
लोकसभा चुनाव हारने के बाद से तेजस्वी यादव लगातार पार्टी और परिवार से दूर रहते आ रहे थे। पारिवारिक कलह की बात भी आ रही है, जिसके केंद्र में तेज प्रताप को माना जा रहा है। तेजस्वी की लंबी गैरमौजूदगी के कारण पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिशाहीन नजर आने लगे थे।
 

More videos

See All