अफसर से बोले धनखड़, 6 माह तो सरकार के पास भी नहीं

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बृहस्पतिवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में एक शिकायतकर्ता से फोन करके पूछा कि क्या वे अपनी समस्या के समाधान से संतुष्टि हैं। बैठक के दौरान बिजली विभाग से संबंधित एक शिकायत के निपटारे के लिए जब अधिकारी ने 6 माह का समय दिया तो धनखड़ ने कहा कि 6 महीने तो सरकार के पास भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले होना चाहिए। उन्होंने आदेश दिए कि कोई शिकायत लंबित न रहे और सभी शिकायतों का निपटारा इसी टर्म में हो।
एक मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज दया अहलावत नामक फरियादी ने आरोप लगाया कि डीएसपी ने कोई कार्रवाई नहीं की। साथ ही, कहा कि लोग कहते हैं कि आरोपी आपका सिफारिशी है। इस पर धनखड ने अहलावत को कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा कि मेरे नजदीकी तुम हो, आरोपी नहीं, मेरी दादी भी अहलावत थीं। बैठक में 15 शिकायतें आईं। इनमें से 5 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

More videos

See All