विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो की तैयारी, बनाई 9सदस्यीय कोर कमेटी

लोकसभा चुनाव में शिकस्त के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संगठन में बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है। अध्यक्ष शिबू सोरेन खुद इसके प्रति गंभीर हैं। गुरुवार को उन्होंने इस दिशा में महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए नौ लोगों की कोर कमेटी बनाई है। यह कमेटी उन्हें महत्वपूर्ण मसलों पर सलाह देगी और शीर्ष स्तर पर फैसले लेने में भी मदद करेगी।
नौ सदस्यीय कोर कमेटी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, पूर्व उप मुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी, चंपाई सोरेन, हाजी हुसैन अंसारी, मथुरा प्रसाद महतो, दीपक बिरूवा, जगरनाथ महतो, चमरा लिंडा और कुणाल षाडंगी शुमार हैं। टीम में शामिल तमाम नेता अनुभवी और कद्दावर हैं। इसके जरिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व ने यह भी संकेत देने की कोशिश की है कि वह अनुभवी नेताओं और युवा चेहरों को आगे कर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की रणनीति बना चुकी है।
 

More videos

See All