Union Budget 2019: बजट पर टिकीं सबकी निगाहें, इस बार बिहार मांगे More

कुछ ही देर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करने वाली हैं। बिहार को भी इस बजट से बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि इस बार प्रदेश के लोगों ने लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटें एनडीए को दी हैं और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार के होने से ये बिहार के लोगों की अपेक्षाएं और बढ़ गई हैं।
बता दें कि विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग बीते डेढ़ दशक से उठती रही है। हालांकि आम बजट में इस मांग पर कोई घोषणा होने की संभावना तो कम है, लेकिन 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य को एक लाख 65 हजार करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा की थी और आज ये उम्मीद जरूर की जा रही है कि बाकी बची योजनाएं जो अब भी लंबित हैं, उस पर जल्द काम शुरू होगा।
 

More videos

See All