वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तोड़ीं अंग्रेजों की परंपरा, यहां जानें क्या है मामला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंग्रेजी परंपरा को अलविदा कर दिया है। क्योंकि अंग्रेजी सरकार में वित्त मंत्री बजट की कॉपी एक सूटकेस (ब्रीफकेस) में रखते थे। इसके बाद भारत सरकार के जितने भी वित्त मंत्री बने उन्होंने बजट की कॉपी को सूटकेस में ही रखकर लाए। लेकिन पहली बार इस परंपरा को अलविदा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की कॉपी को एक मखमली लाल कपड़े में लेकर वित्त मंत्रालय में फोटाे खिंचवाई । लाल कपड़े में भारत का राष्ट्र चिन्ह बना हुआ था और इसे लाल-पीले रिबन से बांधा गया था। इनसे पहले जितने भी वित्त मंत्री बने हैं उन्होंने अपना बजट की कॉपी सूटकेस में लेकर आते थे।

More videos

See All