कब तक लोअर इनकम ग्रुप में रहेगा भारत? क्या बजट से सुधरेगी रैंकिंग

नरेंद्र मोदी 2.0 का पहला बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने जा रही हैं. हर साल की तरह इस बार भी बजट से काफी उम्मीदें हैं. दुनिया के 5 शीर्ष अर्थव्यवस्था वाले देशों में शामिल भारत के पास 412.9 बिलियन डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है, लेकिन देश की स्थिति अभी भी लोअर-मिडिल इनकम देश की है. जबकि बजट पेश होने से 3 दिन पहले ही पड़ोसी मुल्क श्रीलंका लोअर-मिडिल इनकम देशों के ग्रुप से निकलकर अपर-मिडिल इनकम देशों के ग्रुप में शामिल हो गया है.
भारत जनसंख्या के लिहाज से दूसरा, अर्थव्यवस्था के लिहाज से पांचवां और क्षेत्रफल के लिहाज से सातवां सबसे बड़ा देश है, लेकिन आय के मामले में उसकी गिनती दुनिया के संपन्न देशों से क्या कई पड़ोसी मुल्कों के साथ भी नहीं होती है. भारत जिस लोअर-मिडिल इनकम देशों के ग्रुप में है उसमें सेनेगल, जिम्बॉब्वे और बांग्लादेश समेत 47 छोटे देश शामिल हैं. वर्ल्ड बैंक की ओर से 1 जुलाई को आय पर आधारित देशों की सूची जारी की गई जिसमें 10 सालों से भारत लोअर-मिडिल इनकम देश बना हुआ है, हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल देश की आय बढ़ी है, लेकिन इतना नहीं कि उसे अपर-मिडिल इनकम देशों में शामिल किया जा सके.
हाई-इनकम ग्रुप में 80 देश
वर्ल्ड बैंक ने एटलस मेथड के तहत इस सूची को तैयार किया, जिसके आधार पर इस वैश्विक संस्था ने ग्रॉस नेशनल इनकम (जीएनआई) को प्रति व्यक्ति आय (अमेरिकी डॉलर) के आधार पर कैलकुलेट किया. वर्ल्ड बैंक ने 4 इनकम ग्रुप बना रखे हैं और देशों की आय के आधार पर अलग-अलग ग्रुप में रखा जाता है. 2018 के आंकड़ों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है.
लो-इनकम ग्रुप (1,025 डॉलर या इससे कम यानी 70,069 रुपए या इससे कम), लोअर-मिडिल इनकम ग्रुप (1,026 से 3,995 डॉलर या 70,137 से लेकर 2,73,098 रुपए), अपर-मिडिल इनकम ग्रुप (3,996 से 12,375 डॉलर या 2,73,167 से लेकर 8,45,955 रुपए) और हाई-इनकम ग्रुप (12,376 से इससे ज्यादा या 8,46,023 रुपए से लेकर आगे) में दुनिया के 218 अर्थव्यस्था वाले देशों को शामिल किया गया है.
दुनिया के 80 देशों को हाई-इनकम ग्रुप में रखा गया है जबकि 60 को अपर मिडिल ग्रुप और 47 को लोअर मिडिल क्लास और 31 देशों को लो-इनकम ग्रुप में जगह दी गई है. यह इनकम आधारित देशों का वर्गीकरण हर साल जुलाई के पहले हफ्ते में किया जाता है.
हम पड़ोसियों से भी पीछे
भारत को नरेंद्र मोदी 2.0 के पहले बजट से उम्मीद होगी कि बजट से देश की अर्थव्यवस्था सुधरे और अगले साल जुलाई में जब नई लिस्ट आए तो वो खुद को अपर-मिडिल इनकम ग्रुप में शामिल पाए. दक्षिण एशिया में भारत सबसे बड़ा देश है, लेकिन उसकी आर्थिक हैसियत पड़ोसी देशों से कहीं कम है. मालदीव, श्रीलंका और भूटान की प्रति व्‍यक्ति जीएनआई भारत से ज्यादा है.
दक्षिण एशिया से भारत नहीं बल्कि मालदीव और श्रीलंका जैसे छोटे देश अपर-मिडिल इनकम ग्रुप में शामिल हैं. श्रीलंका इस बार पहली बार इस ग्रुप में शामिल हुआ है. मालदीव (9,310 डॉलर या 6,36,432 रुपए) पहले ही इस ग्रुप में है तो वहीं श्रीलंका (4,060 डॉलर या 2,77,542 रुपए) प्रति व्‍यक्ति जीएनआई के आधार पर दूसरा अमीर देश बन गया है.
बांग्लादेश-पाकिस्तान के साथ भारत    
लोअर-मिडिल इनकम ग्रुप में भारत के अलावा बांग्लादेश (1,750 डॉलर या 1,19,630 रुपए) और पाकिस्तान (1,580 डॉलर या 1,08,009 रुपए) हैं, जबकि नेपाल (960 डॉलर या 65,626 रुपए)  और अफगानिस्तान (550 डॉलर या 37,598 रुपए)   लो-इनकम ग्रुप में शामिल हैं.
भारत से आगे निकल गया श्रीलंका
श्रीलंका दुनिया के उन 7 देशों (अर्जेंटीना, कोसोवो, श्रीलंका, जॉर्जिया, सेनेगल, जिम्बॉब्वे और कोमोरोस) में शामिल है जिनकी कैटेगरी में इस बार बदलाव हुआ है. श्रीलंका 2 दशक तक लोअर-मिडिल इनकम ग्रुप में रहने के बाद अब वहां से निकलकर अपर-मिडिल इनकम ग्रुप में शामिल हो गया है. श्रीलंका 1999 में लो-इनकम ग्रुप से निकल कर लोअर-मिडिल इनकम ग्रुप में शामिल हुआ था. 20 साल बाद उसने खुद को अपग्रेड कर लिया है.
सबसे बड़ा नुकसान अर्जेंटीना को हुआ है जो 2017 तक हाई-इनकम ग्रुप में था, लेकिन इस बार वो अपर-मिडिल इनकम में आ गया. पिछले साल अर्जेंटीना का इनकम प्रति व्यक्ति 13,040 अमेरिकी डॉलर था जो इस साल घटकर 12,370 डॉलर हो गया जिस कारण उसकी स्थिति खराब हो गई. श्रीलंका के अलावा कोसोवो भी अपर-मिडिल इनकम देशों की सूची में शामिल हुआ है.
BRICS देशों से भी पीछे भारत
भारत पड़ोसी देशों से ही नहीं बल्कि ब्रिक्स देशों से भी कहीं पीछे हैं. ब्रिक्स देशों में सिर्फ भारत ही ऐसा देश हो जो लोअर-मिडिल इनकम देश है जबकि बाकी 4 देश अपर-इनकम देश हैं. दक्षिण अफ्रीका (5,720 डॉलर या 3,91,019 रुपए), ब्राजील (9,140 डॉलर या 6,24,810 रुपए), चीन (9,470 डॉलर या 6,47,369 रुपए) और रूस (5,720 डॉलर या 3,91,019 रुपए) भारत से कहीं आगे हैं.
भारत भले ही विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा हो, लेकिन मजबूत अर्थव्यवस्था बनने के लिए उसे काफी लंबी दूरी तय करनी है. वर्ल्ड बैंक की यह रिपोर्ट निराश करती है कि 2009 में लो-इनकम से ऊपर आते हुए भारत लोअर-मिडिल इनकम देशों में शुमार हो गया, लेकिन अब उसे अपर-मिडिल देशों (प्रति व्‍यक्ति जीएनआई 3,996 डॉलर से ज्यादा) की सूची में आने के लिए वर्तमान (भारत की प्रति व्‍यक्ति जीएनआई 2,020 डॉलर) से डबल की इनकम करना होगी जो आसान नहीं दिखता, लेकिन उस अभियान की शुरुआत तो कर सकता है जो मोदी राज में लोअर से अपर इनकम ग्रुप में शामिल करा सके.

More videos

See All