अच्छा सांसद कैसे बनें? गृह मंत्री शाह ने दिया 'मंत्र'

बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नवनिर्वाचित सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि हम सभी को इस बात का बोध होना चाहिए कि हम जो बोलते हैं उससे संसद और हमारे लोकतंत्र की साख बनती-बिगड़ती है। लोकसभा सचिवालय की ओर से नवनिर्वाचित सांसदों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'हमें यह सदैव ध्यान में रखना चाहिए कि राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप में जवाब देना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन इसके साथ ही कानून बनाने की प्रक्रिया में हमारा योगदान महत्वपूर्ण और सटीक होना चाहिए।' 
शाह ने कहा, 'आज मुझे 'अच्छा सांसद कैसे बने' पर बात करने के लिए बुलाया गया है लेकिन सच तो यह है कि मैं 20 साल विधायक रहा, दो साल राज्यसभा सासंद रहा, लेकिन लोकसभा में चुनकर आने का मौका मुझे भी पहली बार ही मिला है। कई लोगों को लगता होगा कि अमित शाह भी आज ही आए हैं और हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं लेकिन यह विषय आप में से भी कई लोग रख सकते हैं।' 
हाफिज सईद को लेकर पाक के झांसे में इस बार नही आएगा भारत !

उन्होंने कहा, 'सभी दलों के सांसद यहा मौजूद हैं, आप पहली बार चुनकर आए हैं, इसके लिए बहुत-बहुत बधाई। हमें यह बात हमेशा ध्यान में रहनी चाहिए कि 130 करोड़ लोगों के देश में से 543 सांसद चुने जाते हैं। हम उन 543 में से एक हैं। औसत तौर पर हममें से हर कोई 15 लाख से ज्यादा लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहा है। जिस संस्था में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उसका गौरव पहचानना बेहद जरूरी है।' 

More videos

See All