समर्थन मूल्य पर सरसों, चना एवं गेहूं की 3188 करोड रूपये की खरीद संपन्न

प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने गुरूवार को बताया कि राज्य के इतिहास में पहली बार आनलाइन खरीद प्रणाली के द्वारा एक ही सीजन में सरसों की 6.08 लाख मीट्रिक टन रिकार्ड खरीद की गई है। राजफैड द्वारा 29 जून तक सरसों एवं चना तथा 30 जून तक गेहूं की समर्थन मूल्य पर 3 लाख 50 हजार 900 किसानों से 3188 करोड़ रूपये की उपज खरीदी गई है। उन्होंने बताया कि कोटा संभाग में सरसों की खरीद 12 जून चना खरीद 22 जून तक की गई।
आंजना ने बताया कि 29 जून को संपन्न हुई खरीद से 2 लाख 86 हजार 895 किसानों से 6 लाख 8 हजार 571 मीट्रिक टन सरसों की रिकार्ड खरीद की गई हैं, जिसकी राशि 2 हजार 556 करोड़ रूपये हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में 1 लाख 70 हजार 871 किसानों से मात्र 4.71 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई थी जिसकी राशि मात्र 1 हजार 886 करोड़ रूपये थी। इस प्रकार गत सीजन की तुलना में 670 करोड़ रूपये की अधिक सरसों की खरीद हुई है तथा गत सीजन की तुलना में 1 लाख 16 हजार 24 अधिक किसानों से 1.37 लाख मीट्रिक टन अधिक सरसों खरीदी गई।
 

More videos

See All