CM योगी के मंत्री का दावा, इस बार बारिश में उत्तर प्रदेश नहीं बनेगा मुंबई!

देश का हर आदमी चाहता है कि उनका गांव या शहर मुंबई की तरह चमकदार लगने लगे. हालांकि एक वजह ऐसी भी है कि लोग उनका शहर मुंबई न बने ये कामना भी करते हैं और वो मानसून में मुंबई के हालात.

पिछले कुछ दिनों से लोग लगातार मुंबई की तस्वीरें टीवी चैनल और अखबारों में देख रहे हैं और लग रहा है जैसे मुंबई नहीं बल्कि बरसात में किसी गांव का दृश्य हो. सोशल मीडिया पर लगातार बीएमसी की तैयारियों के दावे का मज़ाक भी बनाया जा रहा है, लेकिन इस से सीख लेकर उत्तर प्रदेश सरकार दावा कर रही है कि उस बार राज्‍य को मानसून के सीजन में मुंबई नहीं बनने दिया जाएगा.

यूपी सरकार ने किया ये दावा
उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री गिरीश चंद्र यादव की मानें तो पिछले सालों की भांति इस बार राज्‍य के हालात मानसून में अच्छे दिखेंगे और बारिश में कहीं भी नगरों का नज़ारा मुंबई जैसा नहीं दिखेगा. मंत्री के मुताबिक, सभी अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं. मानसून को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं और प्रशासन हर हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

More videos

See All