चुनाव आयोग पर सवाल उठाना बेबुनियाद आरसीपी सिंह

राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि भारत में मजबूत लोकतंत्र चुनाव आयोग के प्रयासों से संभव हुआ है. चुनाव आयोग की इसमें बड़ी भूमिका रही है. चुनाव सुधार पर राज्यसभा में अल्पकालिक चर्चा में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र काफी समृद्ध और मजबूत है और लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव आयोग ने अपनी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करना पूरी तरह बेबुनियाद है. 
आयोग पर आरोप लगाने से बेहतर है कि राजनीतिक दल जनता से जुड़ाव स्थापित करें. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 1952,1957 और 1962 के आम चुनावों में कांग्रेस को बहुत बड़ी सफलता मिली थी. अब कांग्रेस कहां पहुंच गयी है, इसके लिए उसे ही आत्ममंथन करना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल द्वारा चुनाव जीतने का गुर एनडीए से जानने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए किसी तकनीक या गुर की आवश्यकता नहीं पड़ती. बल्कि जनता से जुड़ाव स्थापित करना होता है. 

More videos

See All