बिहार के चमकी बुखार पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

बिहार में चमकी बुखार के कारण हुई बच्चों की मौत के मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दिया है. हलफनामे में बताया गया है कि केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में एक साल के अंदर श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल  में 100 बिस्तर वाले बाल चिकित्सा आईसीयू का निर्माण होगा. साथ ही राज्य के कुछ जिलों में पांच वायरोलॉजी लैब भी बनाई जाएंगी. सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह इस मामले पर सुनवाई कर सकता है.

दरअसल दिल्ली के एक वकील की याचिका पर कोर्ट ने केंद्र और बिहार सरकार से जवाब मांगा था. याचिका में केंद्र और राज्य सरकार से पूछा गया था कि बिहार में चमकी बुखाकर की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? बिहार सरकार ने इस मामले में मंगलवार को अपना जवाब दाखिल कर दिया था.

More videos

See All