गांवाें के मुद्दाें पर भाजपा ने किया धरना-प्रदर्शन

भाजपा की ओर से केपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जनसमस्याओं के समाधान की मांग पर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। 

इसके बाद पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, वन विभाग की समस्याओं का समाधान करने व सरकारी काॅलेज खोलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में चेतावनी दी कि 15 दिन के अन्दर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने से पूर्व कार्यकर्ताओं ने 3 घंटे कार्यालय के बाहर धरना दिया। धरने पर विधायक मेघवाल ने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा शुरू किए विकास कार्यो को वर्तमान सरकार बंद कर रही है। गांवों में लोग फ्लोराइड पानी पीने को मजबूर हैं, शुद्ध पानी नहीं दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था चौपट हो रही है, सामानों की कमी बताकर विद्युत निगम कृषि व घरेलू कनेक्शन नहीं कर रहा है। सड़कों की हालात खराब है, पूर्व सरकार द्वारा स्वीकृत खटकड़ से जैतपुर तक 20 किलोमीटर सड़क की चौड़ाई नहीं बढ़ाई जा रही है। अधिकारी समस्या का समाधान करने के बजाय टालमटोल कर रहे हैं। 

More videos

See All