मदरसों में आतंकवाद, विधानसभा में जमकर हंगामा, सत्‍तापक्ष समेत कांग्रेस- वाम मोर्चा ने कहा - बंगाल को बदनाम करने की कोशिश

पश्चिम बंगाल के मदरसों में आतंकियों की कथित घुसपैठ को लेकर बुधवार को विधानसभा में जम कर हंगामा हुआ. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बयान दिया था कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और बर्दवान के कई मदरसों में बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के आतंकी सक्रिय हैं. कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भी एक आतंकी की गिरफ्तारी के बाद इसी तरह का दावा किया था. 
बुधवार को राज्य विधानसभा की कार्यवाही में भी यह मुद्दा छाया रहा. विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान ने अमित शाह के दावे को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया है.

More videos

See All