स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग पर नरम पड़ा विपक्ष

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर विपक्ष स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का इस्तीफा मांग रहा था, लेकिन अब विपक्ष के इस्तीफे की मांग ढीली पड़ गई है. बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्यों ने प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग रखी, लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू की, तो इस पर चर्चा नहीं की. वामदल भी मंत्री के इस्तीफे की जगह स्मार्ट सिटी का मुद्दा उठाते दिखे. 
बिहार में चमकी से हुई मौतों का मुद्दा अब विपक्ष के लिए बड़ा रहा गया है, ऐसा नहीं लग रहा है. सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो प्रश्नकाल पूरा चला, इस दौरान एक अल्पसूचित प्रश्न और 21 तारांकित प्रश्नों का जवाब सदन में हुआ, जबकि 97 सवालों के जवाब सरकार की ओर से सदन पटल पर रखे गए. प्रश्नकाल के बाद जब शून्यकाल शुरू हुआ, तो आरजेडी के सदस्यों ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. 

More videos

See All