कर्नाटक का सियासी संकट: विधानसभा अध्यक्ष बोले - केवल एक विधायक ने इस्तीफा दिया

दो कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे के दावे के बाद, कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने स्पष्ट किया कि केवल एक विधायक ने इस्तीफा दिया है. कुमार ने कहा कि उन्हें केवल विजयनगर विधायक आनंद सिंह का इस्तीफा मिला है. कांग्रेस फिलहाल डैमेज कंट्रोल में जुटी है. पिछले तीन दिन से राजनीतिक हालात जस के तस बने हुए हैं. आशंका जताई जा रही थी कि कांग्रेस के तीन और विधायक इस्तीफा दे सकते हैं लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ है. कुमारस्वामी सरकार फिलहाल खतरे से बाहर है. 
विधानसभा अध्यक्ष ने संवाददाताओं को बताया, "दो इस्तीफे नहीं हुए हैं. केवल हाथ से लिखा एक इस्तीफा उन्हें मिला है. इसलिए दूसरे इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता. कानून अपना काम करेगा." उन्होंने आगे कहा, "इस्तीफा सहूलियत का मामला नहीं हो सकता. यह दृढ़ निश्चय का मामला है. स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने रेल दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे की अपनी शुचिता और गरिमा होती है." 

More videos

See All