महिला कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता पर भड़के आजम, बोले- सड़क से लेकर संसद तक उठाऊंगा आवाज

 
समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की अभद्रता की सांसद आजम खां ने कड़े शब्दों ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन रामपुर के हालात खराब करने की हर संभव कोशिश कर रहा है। एक तरफ तो भाजपा के कार्यकर्ताओं को धरना-प्रदर्शन करने की खुली छूट दी गई है। वहीं सत्ता पक्ष के इशारे पर सपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की जा रही है। सांसद ने कहा कि मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। इसको लेकर हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी। इस मुद्दे को मैं सड़क से लेकर संसद तक में उठाऊंगा। 

बुधवार को सपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान आजम खां ने कहा कि जिला प्रशासन ने रामपुर में होने वाले उपचुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं, उनकी समाधि पर तो धारा 144 लागू हो ही नहीं सकती है। मैं इस मुद्दे को लोकसभा में उठाऊंगा। लोकसभा अध्यक्ष से बात करूंगा। पूरे देश को बताऊंगा कि रामपुर में महिलाओं के साथ पुलिस कैसा व्यवहार करती है। आजम खां ने कहा कि क्या अब इस देश में विपक्ष को अपनी बात कहने का हक नहीं है। यह तो मौलिक अधिकारों का हनन है।

More videos

See All