कमलनाथ के खिलाफ आवाज बुलंद, सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की उठी मांग

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की करारी हार के बाद अब कांग्रेस में कमलनाथ के खिलाफ विरोध के सुर बुलंद होने लगे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री अब खुलकर प्रदेश अध्यक्ष बदलने की मांग कर रहे हैं. सिंधिया की समर्थक माने जाने वाली प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिलनी चाहिए.
इमरती देवी के मुताबिक वो खुद राहुल गांधी से मांग करेंगी कि सीएम कमलनाथ से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेकर को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए. चुनाव में सिंधिया की हुई करारी हार पर इमरती ने कहा कि वो उनसे बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं.
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार के बाद इमरती देवी ने ईवीएम पर भी सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने इसके साथ छेड़छाड़ होने की भी बात कही. इमरती देवी ने कहा कि गुना-शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया का हारना नामुमकिन है. ऐसा हो ही नहीं सकता की क्षेत्र की जनता महाराज को नकार दे. इसकी वजह सिर्फ और सिर्फ ईवीएम है.

More videos

See All