राहुल गांधी के इस्तीफे पर बोले आजम खां, इससे कुछ नहीं होने वाला है

सांसद मोहम्मद आजम खां ने कहा है कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना समस्या का हल नहीं है। इससे न तो पार्टी के हालात बदलेंगे और ना ही लोकतंत्र को बचाया जा सकेगा। उन्होंने सलाह दी है कि पूरा विपक्ष बैलेट से चुनाव कराने के मुद्दे को लेकर सदन से इस्तीफा दे। 

आजम खां ने बुधवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी के इस्तीफे से कुछ नहीं होने वाला है। कांग्रेस विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए वह पहल करे। पूरे विपक्ष को इस मांग के साथ सदन से इस्तीफा दे देना चाहिए चुनाव ईवीएम के बदले बैलेट पेपर से कराए जाएं। कहें कि बैलेट पेपर से चुनाव नहीं होगा हम एमपी नहीं रहेंगे और इस्तीफा देने में पहला नाम मेरा होगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए ईवीएम की बजाए बैलेट पेपर को अपनाना जरूरी है। पूरा विश्व ऐसा कर रहा है। यह देश की भी मांग है।

More videos

See All