कंप्यूटर शिक्षा में यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के साथ आगे बढ़ेगा हरियाणा

हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो़ रामबिलास शर्मा के नेतृत्व में लंदन के दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन का दौरान किया। प्रतिनिधिमंडल ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ उच्चतर एवं तकनीकी शिक्षा पर बातचीत की।
यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन की प्रो-वाइस चांसलर (इंटरनेशनल) एवं चीफ एक्जीक्यूटिव मैरी स्टेयनसी की हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल के साथ कंप्यूटर साइंस की डिग्री को लेकर दोनों देशों की तुलनात्मक शिक्षा एवं तकनीक पर बातचीत हुई। मैरी स्टेयनसी ने माना कि उनकी यूनिवर्सिटी में भारत से पढ़ने आने वाले विद्यार्थी वास्तव में प्रतिभावान होते हैं और यहां से डिग्री पूरी करने के बाद काफी बड़े पैकेज पर जॉब कर रहे हैं।
इस दौरान रामबिलास ने कहा कि हरियाणा सरकार उच्चतर व तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की शिक्षा पर भी जोर दे रही है। कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में एक-दूसरे के साथ भविष्य में काम करने पर की इच्छा जताई। शर्मा की अध्यक्षता में हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने साऊथ एंड सेंट्रल एशिया के बिजनेस रीजनल डेवलपमेंट मैनेजर लेविस मैककिन्नॉन के साथ भी मीटिंग की।

More videos

See All