हरियाणा रोडवेज में फर्जी टिकट घोटाले की जांच अब विजिलेंस करेगी, मिल गई है मुख्यमंत्री की मंजूरी

हरियाणा रोडवेज के फर्जी टिकट घोटाले की जांच अब विजिलेंस करेगी। परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री की सहमति के बाद ही यह निर्णय लिया गया है। सीएम मनोहर लाल की औपचारिक स्वीकृति के लिए परिवहन मंत्री ने फाइल भेज दी है। सीएम की हरी झंडी के साथ ही विजिलेंस मामले की जांच शुरू कर देगी। सबसे पहले करनाल डिपो में हुए 94 लाख रुपये के फर्जी टिकट घोटाले का रिकार्ड कब्जे में लिया जाएगा।
शिकायत के आधार पर हुई विभागीय जांच में करनाल डिपो का घोटाला ही पहले सार्वजनिक हुआ, उसके बाद अन्य रोडवेज डिपो के फर्जी टिकट घोटाले की जांच शुरू हुई। परिवहन निदेशालय करनाल के बाद अब तक गुरुग्राम और पलवल रोडवेज डिपो में फर्जी टिकट छपवाकर राशि हड़पने की जांच करा चुका है। दोनों डिपो में जांच के लिए गई लेखा अधिकारियों की टीम ने अपनी रिपोर्ट परिवहन निदेशक को बीते 28 जून से पहले सौंप दी है।

More videos

See All