मेरा भाषण चोरी का नहीं, दिल से दिया था- महुआ मोइत्रा

तीखे बयानों को लेकर चर्चा में आईं टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि उनका दिया बयान चोरी का नहीं था. उन्होंने संसद में जो कुछ भी कहा वो पूरे दिल से कहा.
महुआ पर कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि सदन में दिया उनका भाषण मौलिक नहीं था. फ़ासीवाद पर दिया उनका भाषण वायरल हो गया था. अपने भाषण में उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया था कि वह देश को फ़ासीवाद की ओर ले जा रही है.
उन्होंने राष्ट्रवाद के नाम पर देश को बांटने का आरोप लगाया था. लेकिन बीते दिन कुछ लोगों ने उनके भाषण को चोरी का बताया. जिस पर महुआ ने कहा, "चोरी तब होती है जब आप स्रोत का खुलासा न करें. मेरे भाषण में हर स्रोत का ज़िक्र था."
संसद में पहली बार बोलते हुए उन्होंने सात संकेतों का ज़िक्र किया था और अमरीका के 'होलोकॉस्ट मेमोरियल म्यूज़ियम' की मेन लॉबी में साल 2017 में प्रदर्शित एक पोस्टर का हवाला दिया था.

More videos

See All