कैसी है देश की आर्थिक सेहत? वित्त मंत्री सीतारामन आज संसद में पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण, बजट कल

बजट से पहले आज पता चलेगा कि देश की आर्थिक सेहत कैसी है. वित्त मंत्री सीतारामन आज लोकसभा में दोपहर 12 बजे आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. इसके बाद इसे राज्यसभा के पटल पर भी रखा जाएगा. हर साल बजट पेश करने से एक दिन पहले संसद में ऑर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाता है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पांच जुलाई यानी कल पेश होगा.
उच्च शिक्षा में आरक्षण विधेयक का पास होना संविधान की जीत
देश के विकास का सालाना लेखा-जोखा होता है आर्थिक सर्वे
दरअसल आर्थिक सर्वे में देश के विकास का सालाना लेखा-जोखा होता है. इसमें पिछले एक साल में अर्थव्‍यवस्‍था और सरकार की योजनाओं से देश में क्‍या प्रगति हुई इसकी जानकारी मिलती है. आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने के अगले दिन आम बजट आएगा. ऐसे में आर्थिक सर्वेक्षण से बजट में मोदी सरकार की आर्थिक दिशा और दशा का अंदाजा लगाया जा सकेगा. ये दस्‍तावेज वित्‍त मंत्रालय के मुख्‍य आर्थिक सलाहकार तैयार करते है. य‍ह वित्‍त मंत्रालय का बहुत ही महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज होता है. खासकर इसमें सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी होती है.

More videos

See All