गुजरात में एक साल में 2307 बच्चे हुए लापता, मंत्री ने कहा-प्रेम प्रसंग के चलते भागे

 गुजरात में पिछले एक साल में कुल 2,307 बच्चे लापता हुए है। लापता होने वाले ज्यादातर बच्चे 14 से 18 साल के हैं। विधानसभा में विभिन्न विधायकों के द्वारा पूछे गए सवाल पर गृहराज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने यह जानकारी दी है। 
उन्होंने बताया कि लापता बच्चों में से 90 प्रतिशत बच्चे प्रेम के चलते घर से भाग जाते हैं। इन बच्चों में ज्यादातर 14 से 18 वर्ष के हैं। अहमदाबाद में सबसे अधिक 431 बच्चे लापता हुए हैं। जिसमें 369 बच्चे वापस आ गए हैं। इसी तरह, राजकोट में 247 बच्चे लापता हुए, जिनमें से 176 बच्चे वापस आ गए हैं।

More videos

See All