रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रायबरेली कोच फैक्ट्री के बहाने कांग्रेस पर बोला हमला

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कांग्रेस पर निजीकरण को लेकर 'दोहरा मानदंड' अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि रायबरेली की मॉडर्न कोच फैक्ट्री ने 2014 तक एक भी कोच नहीं बनाया. रायबरेली की मॉडर्न कोच फैक्ट्री के निजीकरण का संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विरोध किया था. रेल मंत्री का यह बयान लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद आया है. चौधरी ने एक दिन पहले सोनिया गांधी के बयान को ज्यादातर दोहराया था.
पीयूष गोयल ने कहा, "हमें मुख्य विपक्षी दल का बीते रोज व आज संसद में दोहरे मानदंड की झलक देखने को मिली." गोयल ने पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम के बजट 2004-05 के भाषण के हवाले से कहा कि 'विनिवेश और निजीकरण उपयोगी आर्थिक औजार हैं' और कहा कि संप्रग सरकार चुनिंदा नीति के अनुरूप इन औजारों को चुनती है. चिदंबरम के हवाले से कहा गया, "इसमें पहले चरण में मैं बोर्ड फॉर रिकंस्ट्रक्शन ऑफ पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज (बीआरपीएसई) की स्थापना का प्रस्ताव देता हूं. बोर्ड सरकार को पीएसई के पुनर्गठन के लिए अपनाए जाने वाले उपायों के लिए सलाह देगा. इसमें विनिवेश या बंद करने या बिक्री को सही ठहराए जाने के मामले शामिल हैं."

More videos

See All