पीएम मोदी द्वारा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा पर धनखड़ ने जताया आभार

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने खरीफ फसल 2019-20 मौसम के लिए आज 17 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया है। केन्द्र सरकार के निर्णय के बारे जानकारी देते हुए धनखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ष फसलों के मूल्यों में 1.5 गुणा बढ़ौतरी का स्थायी फार्मूला लागू किया है और इससे किसानों की आय हर वर्ष बढ़ने निश्चित है।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी पिछले वर्ष खरीफ फसलों के समय पूर्व न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किये थे और हरियाणा के किसानों ने इसे एक उत्सव के रूप में मनाया था। इसके लिए किसानों ने सरकार का आभार व्यक्त करने के लिए महेन्द्रगढ़ में बाजरा किसान रैली, शाहबाद में सूरजमुखी किसान रैली और बरवाला में कपास किसान रैली का आयोजन किया था।
धनखड़ ने कहा कि 17 खरीफ फसलों में हरियाणा की मुख्य खरीफ फसलें धान, कपास, बाजरा ही हैं परंतु अब किसानों का रूख मक्का, अरहर, सूरजमुखी जैसी फसलों की ओर भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1950 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये प्रति क्विंटल, धान (कॉमन) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1750 रुपये से बढ़ाकर 1815 रुपये प्रति क्विंटल, धान (ग्रेड ए) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1770 रुपये से बढ़ाकर 1835 रुपये प्रति क्विंटल, कपास (मध्यम) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5150 रुपये से बढ़ाकर 5255 रुपये प्रति क्विंटल, कपास (लांग स्टैप्ल) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपये से बढ़ाकर 5550 रुपये प्रति क्विंटल किया है। इसी प्रकार, सूरजमुखी के न्यूनतम समर्थन मूल्य 5388 रुपये से बढ़ाकर 5650 रुपये प्रति क्विंटल, मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1700 रुपये से बढ़ाकर 1760 रुपये प्रति क्विंटल, अरहर का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5675 रुपये से बढ़ाकर 5800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बढ़ाए गए हैं।

More videos

See All