ममता बनर्जी ने सत्तापक्ष व विपक्ष के पिछड़ी जाति से आने वाले विधायक के साथ बैठक की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पहली बार पिछड़ी जाति से आने वाले विधायकों के साथ बैठक की। विधानसभा के नौशेर अली कक्ष में हुई इस बैठक में पिछड़ी जाति से आने वाले तृणमूल विधायकों के साथ विपक्षी माकपा, कांग्रेस और भाजपा के करीब 60 विधायकों ने हिस्सा लिया। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी, संबंधित विभाग के मंत्री राजीव बनर्जी व अन्य ने भी हिस्सा लिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पिछड़ी जाति से संबंधित प्रमाण पत्र देने में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति को मिलने वाला जाति प्रमाण पत्र बिना किसी लाग लपेट पहले आवेदन में ही मिलना चाहिए। विधानसभा में मुख्यमंत्री के साथ बैठक के दौरान आदिवासी समुदाय के अधिकतर विधायकों ने यह शिकायत की कि उनका जाति प्रमाण पत्र जल्दी नहीं दिया जाता। बार बार आवेदन करने के बावजूद सरकारी अधिकारी उन्हें परेशान करते हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ मुझे सीधे शिकायत करें। तत्काल कार्रवाई होगी।

More videos

See All