बिहार विधानमंडल सत्र: चौथे दिन भी गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी, चिराग ने कसा तंज

 बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज पांचवा दिन था, लेकिन आज भी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नजर नहीं आए, जबकि वो पटना में ही हैं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर किन कारणों से वह सदन में नहीं जा रहे हैं? इसपर राजद ने कहा है कि उनकी तबियत ठीक नहीं, तेजस्वी घुटने में दर्द की वजह से परेशान हैं और वो बैठ पाने में अभी असमर्थ हैं, इस कारण से सदन नहीं जा रहे हैं। 
तेजस्वी की सदन में गैरमौजूदगी पर लोजपा सांसद चिराग पासवान ने चुटकी ली है और कहा है कि अगर तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभा पा रहे हैं तो एेसे में उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। 

More videos

See All