BJP सांसद का बिहार सरकार पर तंज, कहा- लालू और नीतीश राज में कोई फर्क नहीं है

 मुजफ्फरपुर में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) या चमकी बुखार से बच्चों की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार ने हलफनामा दाखिल किया है, जिसके बाद विरोधियों के साथ-साथ सहयोगी दलों के नेताओं ने भी सवाल उठाए हैं।
बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की हुई मौत पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पार्टी सांसद गोपाल नारायण सिंह ने नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लालू और नीतीश कुमार के राज में कोई फर्क नहीं है। चमकी बुखार मामले पर सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किये जाने पर उन्होंने कहा कि हलफनामा दाखिल करने से कुछ हल नहीं होता, यह बिहार सरकार की कमजोरी है।

More videos

See All