राजस्थान: चुनाव में मिली हार और राहुल के इस्तीफे से कब उभरेगी कांग्रेस...

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार और राहुल गांधी के इस्तीफे का असर राजस्थान में कांग्रेस की संगठन की गतिविधियों पर भी साफ दिख रहा है. कांग्रेस संगठन में नए कार्यक्रम, बैठकें लगभग रुक सी गई हैं. साथ ही इसका असर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोबल पर भी साफ दिख रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी राहुल को मनाने के कई प्रयास किए हैं. लेकिन राहुल अपने इस्तीफे पर टिके हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अगले चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. जब कि कांग्रेस ने अभी तक हार के कारणों की समीक्षा के लिए औपचारिक बैठक तक नहीं की है.

लोकसभा चुनाव की हार के बाद कांग्रेस ने मास कॉन्टेक्ट प्रोग्राम चलाने की घोषणा की थी, जिसके तहत कांग्रेस नेताओं को फील्ड में जाकर जनता से संपर्क करना था. लेकिन अभी तक चंद नेताओं को छोड़ दें तो मास कॉन्टेक्ट प्रोग्राम के तहत कोई फील्ड में नहीं गया है. बताया जाता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी में असमंजस की स्थिति है. इस असमंजस के दूर होने तक संगठन की गतिविधियों की स्पीड रुकी हुई रहेगी, कांग्रेस के नेता फिलहाल वैट एंड वॉच की रणनीति पर चल रहे हैं, राहुल गांधी के इस्तीफे प्रकरण के पटाक्षेप के बाद ही संगठन सक्रिय हो सकेगा.
 

More videos

See All