चमकी बुखार को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा, स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के चौथे दिन बुधवार को भी एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से हुई बच्चों की मौत पर विपक्ष स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़ा है. विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन में जमकर हंगामा किया.
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के सदस्यों ने राज्य में सूखे और पेयजल की समस्या का मुद्दा उठाया. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने सदन को बताया कि सरकार जल संकट के मुद्दे पर व्यापक चर्चा कराने जा रही है. उन्होंने सदन को बताया कि 13 जुलाई को 10 बजे से सेंट्रल हाल में चर्चा होगी, जिसमें सभी विधायकों से सुझाव लिया जाएगा.

More videos

See All