CM Bhupesh Baghel के जनदर्शन पर BJP ने इस फोटो के साथ साधा निशाना

लंबे समय के बाद छत्तीसगढ़ में सीएम जनदर्शन का कार्यक्रम बुधवार से शुरू हुआ। फरियादी राज्य भर से अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे, लेकिन इस बार उन्हें एक नई तरह की व्यवस्था देखने को मिली। सीएम हाउस में एक रस्सी टंगी हुई थी, जिसमें लोगों के गमछे और पगड़ियां लटकी नजर आईं। लोगों को निर्देश दिया गया कि फरियाद लेकर सीएम तक पहुंचने वाले अपनी पगड़ी और गमछा उतार कर अंदर जाएं। लोगों के लिए यह व्यवस्था बेहद अतार्किक थी।

फिर भी फरियाद लेकर आए लोगों ने इसका विरोध नहीं किया, क्योंकि उन्हें अपनी मूल समस्याओं से मुक्ती की आस थी। प्रदेश भाजपा ने अपने ट्विटर पेज पर सीएम हाउस के इस दृष्य की तस्वीर पोस्ट की और इस व्यवस्था की आलोचना की है।
भाजपा के ट्विट में लिखा गया है कि जिस राज्य में पगड़ी-दुपट्टा लोगों के मान सम्मान का प्रतीक माना जाता है, उसे जन चौपाल में आने वाले लोगों से उतरवा कर यूं क्यों टांग दिया गया। ट्विट में मुख्यमंत्री से सवाल किया गया है कि क्या लोगों के दुपट्टे और पगड़ी से भी सीएम को खतरा है?

More videos

See All