सांसद दुग्गल ने उठाया रेल का मुद्दा

7 दशक से रेल समस्याओं से जूझ रहे सिरसा लोकसभा को शीघ्र सौगात मिलने वाली है। संसद भवन में सिरसा लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद सुनीता दुग्गल ने आवाज उठाई है। भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज बांसल ने कहा कि 70 सालों में सिरसा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस व क्षेत्रीय दलों के सांसदों का शासनकाल रहा लेकिन किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया। संसद भवन में सुनीता दुग्गल ने कहा कि सुबह 8.20 बजे बठिंडा से दिल्ली के लिए किसान एक्सप्रेस निकलती है, उसके बाद अगले 19 घंटों तक कोई भी दूसरी ट्रेन दिल्ली जाने के लिए नहीं है। अगली ट्रेन हरियाणा एक्सप्रेस है जो सुबह 3.30 बजे है, यानी 19 घंटे बाद। दुग्गल ने कहा कि गोरखधाम एक्सप्रेस जो हिसार से गोरखपुर चलती है, अगर उसका विस्तार सिरसा तक कर दिया जाए तो लोगों को फायदा होगा।

More videos

See All