UIDAI ने की दिल्ली व विजयवाड़ा में पहले आधार सेवा केंद्र की शुरुआत

UIDAI ने दिल्ली व विजयवाड़ा में अपने पहले आधार सेवा केंद्र की शुरुआत कर दी है।
इन केंद्रों पर आधार पंजीकरण व सूचनाओं में परिवर्तन आदि कार्य किए जाएंगे। ये केंद्र यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधीन होंगे।
UIDAI पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर देश के 53 शहरों में आधार सेवा केंद्रों की स्थापना करना चाहता है। बैंक, पोस्टऑफिस और अन्य सरकारी परिसरों में संचालित हजारों आधार केंद्रों पर भी काम जारी रहेगा।
इस पर 300-400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। नए केंद्र पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर काम कर रहे हैं। दिल्ली का आधार सेवा केंद्र अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन परिसर में है।
यह रोजाना एक हजार नए पंजीकरण अथवा सूचनाओं में संशोधन संबंधी आवेदनों का निस्तारण कर सकता है। यहां 16 वर्कस्टेशन होंगे।
यहां शनिवार व रविवार को भी काम होंगे। केंद्र मंगलवार व सार्वजनिक अवकाशों के दिन बंद रहेगा। विजयवाड़ा केंद्र की क्षमता दिल्ली की आधी है।

More videos

See All