चौथे दिन भी विधानसभा नहीं पहुंचे तेजस्वी, RJD विधायक ने बताया न आने का कारण

बिहार में विधानमंडल का मॉनसून सत्र चल रहा है लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी अभी तक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी नहीं दिखी है. बुधवार को भी तेजस्वी पटना में रहे लेकिन सदन नहीं पहुंचे ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर किन कारणों से वो सदन में नहीं जा रहे.
तेजस्वी के न आने के कारणों को बताया राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने. सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे भाई वीरेंद्र ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष आज भी सदन की कार्यवाही में नही होंगे. भाई वीरेंद्र के मुताबिक तेजस्वी घुटने में दर्द की वजह से परेशान हैं और इन्हीं कारणों से वो सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो रहे हैं.

More videos

See All