अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नई दिल्ली के नार्थ एवेन्यू थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में एक शख्स की ओर से फोन पर संजय सिंह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने का दावा किया गया है. संजय सिंह ने पूरे मामले में एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा, 'कानून व्यवस्था की हालत लगातार चरमराती जा रही है. नफरत फैलाने वाले बेखौफ हैं. मेरे फोन पर कॉल आई मेरे साथी ने फोन उठाया. फोन करने वाले ने मुझे और अरविंद केजरीवाल को गाली गलौज और मारने की धमकी दी लेकिन फिर भी मेरा पैगाम मोहब्बत है, जहां तक पहुंचे.' पिछले महीने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आरोप लगा चुके हैं कि बीजेपी उन्हें और उनकी ओर से शुरू की गई सकारात्मक राजनीति को खत्म कराना चाहती है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "बीजेपी मेरी हत्या क्यों कराना चाहती है? मेरी क्या गलती है? मैं लोगों के लिए स्कूल, अस्पताल बनवा रहा हूं. पहली बार देश में स्कूलों और अस्पतालों के बारे में एक सकारात्मक राजनीति है. बीजेपी इसे खत्म करना चाहती है लेकिन मैं अंतिम सांस तक लड़ाई जारी रखूंगा." उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा था कि बीजेपी केजरीवाल की हत्या कराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, "बीजेपी मुख्यमंत्री के हर दिन की सुरक्षा रिपोर्ट की जानकारी ले रही है और इसके जरिए बीजेपी उनकी हत्या की साजिश रचेगी." केजरीवाल ने मई में भी बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह उनकी हत्या की साजिश रच रही है, जब एक व्यक्ति ने शहर में केजरीवाल को एक चुनावी रोडशो के दौरान थप्पड़ मार दिया था. उन्होंने यह भी दावा किया था कि पिछले पांच वर्षों में उन पर नौ बार हमले किए जा चुके हैं.

More videos

See All