इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रंगनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, ये की शिकायत

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रंगनाथ पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शिकायत की है. उन्‍होंने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के दौरान वंशवाद और जातिवाद के आरोप लगाए हैं. जस्टिस पांडे ने लिखा है कि तीन स्‍तंभों में से सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण न्‍यायपालिका वंशवाद और जातिवाद से बुरी तरह ग्रस्‍त है.

उन्‍होंने लिखा है कि यहां न्‍यायाधीशों के परिवार का सदस्‍य होना ही अगला न्‍यायाधीश होना सुनिश्चित करता है. जस्टिस पांडेय का कहना कि विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं में अनेक मापदंड हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में ऐसी कोई निश्चित कसौटी नहीं है. यहां एक ही मापदंड है परिवारवाद और भाई-भतीजावाद.
जस्टिस पांडेय ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव 2019 में पूर्ण बहुमत प्राप्‍त करने पर बधाई भी दी है. साथ ही कहा है कि पीएम ने वंशवाद की राजनीति को खत्‍म करने का महत्‍वपूर्ण काम किया है.

More videos

See All