जसवां परागपुर में तबादला और खनन माफिया सक्रिय : मनकोटिया

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र मनकोटिया ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार अनुभवहीन नौसिखियों का जमावड़ा है। मंगलवार को उन्होंने देहरा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हाल ही में गठित पौंग बांध विकास बोर्ड में जसवां परागपुर के विधायक बिक्रम ठाकुर का सदस्य न होना इस बात को दर्शाता है। हालांकि जसवां परागपुर का अधिकतर हिस्सा पौंग बांध के किनारे स्थित है व स्थानीय लोग पौंग बांध निर्माण से प्रभावित हैं। देहरा, जवाली व फतेहपुर के विधायक इस बोर्ड के सदस्य नामांकित है,  जबकि बिक्रम ठाकुर का इस बोर्ड में उद्योग मंत्री के रूप में सदस्य हैं, जोकि गलत अधिसूचना है। अगर भविष्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल होता है और बिक्रम उद्योग मंत्री नहीं बनते हैं तो अधिसूचना के अनुसार वह पौंग बांध विकास बोर्ड के सदस्य नहीं रहेंगे। भाजपा सरकार के समय में जसवां परागपुर में तबादला, खनन, वन माफिया सक्रिय है। परंतु प्रशासन नाममात्र की कार्रवाई कर रहा है।
 

More videos

See All