उच्चतर शिक्षा के लिए राम बिलास शर्मा के नेतृत्व में हुई विशेषज्ञों से चर्चा

हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा के नेतृत्व में लंदन के दौरे पर गए उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को वोबर्न हाऊस लंदन में यूके यूनिवर्सिटीज इंटरनेशनल की डायरेक्टर मिस विवियन्नी स्टर्न तथा एक्सीटर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एवं चीफ एक्जीक्यूटिव प्रोफेसर सर स्टीव स्मिथ से मुलाकात की तथा भारत एवं यूनाईटिड किंगडम के मध्य शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत संबंध बनाने बारे चर्चा हुई।
शर्मा ने बताया कि एक्सीटर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एवं चीफ एक्जीक्यूटिव प्रोफेसर सर स्टीव स्मिथ आगामी सितंबर माह में भारत के दौरे पर आ रहे हैं, इस दौरान उनका दौरा हरियाणा में भी करवाने के लिए वे मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय से बातचीत करेंगे।
उन्होंने बताया कि उनकी यूनाईटिड किंगडम के उच्चतर शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र के विशेषज्ञों से विस्तार से बातचीत हुई जिसमें दोनों देशों के बीच विद्यार्थियों का एक-दूसरे की यूनिवर्सिटियों में माइग्रेशन करने, इंटर्नशिप करने, भारत से यूनाईटिड किंगडम पढऩे जाने वाले भारतीय विद्यार्थियों की फीस की फंडिंग करने, फैकल्टी का एक-दूसरे के संस्थानों में स्टडी टूर करवाने बारे प्रोफेसर सर स्टीव स्मिथ ने आश्वासन दिया कि वे इस बारे में सरकार से वार्तालाप करेंगे तथा कदम आगे बढ़ाएंगे।

More videos

See All