7 ग्रुपों में सांसदों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी सांसदों के साथ एक के बाद एक लगातार कई बैठकें करेंगे. पीएम मोदी की मुलाकात से पहले सांसदों को सात वर्गों में बांटा गया है. सांसदों को युवा, एसटी-एससी, ओबीसी, महिला और अन्य वर्गों में बांटा गया है.सूत्रों के प्रधानमंत्री मोदी से सांसदों की इस तरह मुलाकात बेहद खास होगी. इस तरह से सभी सांसदों से अलग-अलग मुलाकात कर सकेंगे. 
“चिराग पासवान से सीखें, कैसे तैयार होकर पहुंचा जाता है संसद”, PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी बैठकों के दौरान राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों के सांसदों से मुलाकात करेंगे. संसदीय मामलों के संबंध में उनसे बातचीत भी की जाएगी.सभी सांसदों को सात वर्गों में बांटा गया है. इन सांसदों में अल्पसंख्यक सांसदों का भी जिक्र है. प्रधानमंत्री मोदी की बीजेपी सांसदों के साथ मुलाकात इसी सप्ताह से शुरू होगी. जीत  के बाद भी भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) अपने सांसदों पर लगातार नजरें बनाए हुई है. सांसदों से पार्टी के दिग्गज नेता लगातार मुलाकात कर रहे हैं. 

More videos

See All