टेरर फंडिंग मामले में गिलानी के पोते को फिर समन, एनआईए ने नौ जुलाई को दिल्ली किया तलब

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग मामले में एक बार फिर हुर्रियत (जी) के अध्यक्ष सैय्यद अली शाह गिलानी के पोते अनीस उल इस्लाम को समन भेजा है। उसे पूछताछ के लिए 9 जुलाई को दिल्ली बुलाया गया है। अनीस अल्ताफ शाह का बेटा है। 
इस मामले में एनआईए द्वारा कई बार घाटी के अलगाववादियों के घरों पर छापेमारी कर कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए गए थे। जिनके घरों पर छापा मारा गया उनमें हुर्रियत (एम) प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक, नसीम गिलानी, जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक, जफ्फर अकबर भट, अशरफ  सहराई, मसर्रत आलम आदि शामिल थे। 

एनआईए द्वारा 2017 में टेरर फंडिंग मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। इस मामले में कई अलगाववादी नेता जेलों में बंद भी हैं।   

More videos

See All