अमरनाथ यात्रा के काफिले के दौरान राष्ट्रीय राज मार्ग पर प्रतिबंध को लेकर राजनीति गरमाई

अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिविलियन मूवमेंट पर लगाए गए प्रतिबंध पर राजनीति गरमाने लगी है। नेशनल कांफ्रेंस ने यात्रियों की सुरक्षा को अहम बताते हुए इस फैसले को सही बताया है, जबकि पीडीपी ने इस फैसले को गलत करार दिया।दरअसल, जारी निर्देश के अनुसार जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा के काफिले के समय कोई भी सिविल मूवमेंट की अनुमति नाशरी और काजीगुंड के बीच नहीं दी जाएगी। कोशिश की जाएगी कि सुबह 10 से दोपहर 3 के बीच इस इलाके से यात्रा की कानवाई को क्लियर करवाया जाए। सरकार के इस फैसले पर राजनीति होने लगी है।

नेशनल कांफ्रेंस के सीनियर नेता अली मोहम्मद सागर ने कहा कि यात्रा की सुरक्षा बहुत जरूरी है। अगर इसके चलते कोई हादसा होता है तो उससे रियासत की बदनामी होगी। सुरक्षित यात्रा के लिए उचित कदम उठाना सरकार का काम है। लेकिन सरकार को यह भी याद रखना चाहिए कि लोगों ने हमेशा यात्रियों का स्वागत किया है। यहां मजहबी रवादारी वाले लोग रहते हैं जो चाहते हैं कि यात्रा सुगम रहे। लोग अच्छे से यात्रा कर पाएं। यात्रियों की सुरक्षा कश्मीर के लिए भी अहम है।
 

More videos

See All